घायल अवस्था में बेल झरिया के पास युवती मिली, एमजीएम रेफर

0
Advertisements

धालभूमगढ़। धलभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बेलझरिया गांव के 25 वर्षीय गौरी मुर्मू नामक युवती घायल अवस्था में शुक्रवार की दोपहर पायी गई। इस क्रम में सेवा ही धर्म ग्रुप के सदस्य राजकुमार शर्मा एवं उनके साथी ने तत्काल मामले की जानकारी धालभूमगढ़ पुलिस को दियाऔर पहचान के बाद उसके घर वालों को सूचना दी। युवती के परिजनन को बुला कर लाया धालभूमगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । लड़की की गाल ,सिर एवं कंधे पर चोट के निशान थे । उसके कान से खून बह रहा था । यह निशान संभवत रोड पर गिर जाने की वजह से या किसी वाहन द्वारा धक्का मार कर भाग जाने के कारण हुई है। स्थिति को देखते हुए डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बेहतर इलाज के लिए घायल को महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल जमशेदपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया । पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 के माध्यम से घायल को जमशेदपुर भेज दिया गया।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed