बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में पांच दिवसीय वॉलिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- दिनांक 15 मई से 19 मई 2023 तक टाटा मोटर्स सी.एस.आर के अंतर्गत नव जाग्रत मानव समाज द्वारा बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में पांच दिवसीय वॉलिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव  वॉइ शैलजा , अभिजीत डे , झारखंड कुष्ठ समिति के कोषाध्यक्ष मैंत्रो जी एवं डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसलटेंट राजीव लोचन के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सुशांत कुमार ने समझाया कि किस तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत आए सभी प्रतिभागि कुशल प्रशिक्षित वॉलिंटियर बन पाएंगे । प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षक  खगेंद्र दासगुप्ता ने कुष्ठ रोग की विस्तृत जानकारी देते हुए, अल्सर जनित घाव की प्रक्रिया एवं उस से बचाव को विस्तार से समझाया,  प्राण कृष्ण गोप ने कुष्ट होने के बाद अंग विकृति एवं उस से बचाव प्रक्रिया को समझाया । वॉइ शैलजा ने कुष्ठ रोग से जनित रोग के ड्रेसिंग एवं नर्सिंग के दायित्व एवं जिम्मेदारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी साथ ही एस डी जी थ्री पर चर्चा की , कुल 35 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण कुमारी, दीपक मुखी एवं अनिल महतो, सुलोचना मुखी ने अपना विशेष योगदान दिया ।

Advertisements
Advertisements
See also  आवास योजना के तहत लाभुको को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम कल लगाएगा लोन मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे लाभुक...

Thanks for your Feedback!

You may have missed