जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी गुरुचरण भट्टाचार्जी की सेवा निवृत्ति के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी गुरुचरण भट्टाचार्जी की सेवा निवृत्ति के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। वे जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के अलावा अन्य कई महाविद्यालयों में अपनी इकतालीस वर्षों से भी अधिक सेवा देने के पश्चात 31 अगस्त 2023 को सेवा निवृत्त हुए है। इस कार्यक्रम में गुरुचरण भट्टाचार्जी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा आनेवाले जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसी कार्य में इतनी लंबी सेवा आसान नहीं होती, कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, कई विघ्न, बाधाओं से जूझना होता है। ऐसे में भट्टाचार्जी के कार्यो की सराहना करनी होगी, उनके जज़्बात की सराहना करनी होगी, जिन्होंने लगन के साथ कार्य करते हुए महाविद्यालय की सेवा में इतने वर्षों तक अपना समय दिया है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र सिंह, प्रो. सुभाषचंद्र दास, प्रो. जावेद इक़बाल,  मनमोहन, शानू एवं अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा गुरुचरण भट्टाचार्जी को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन ने किया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed