राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित.

Advertisements

पश्चिम सिंहभूम:- पश्चिम सिंहभूमजिला मुख्यालय अंतर्गत परिसदन के सभागार में आज सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री  मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला सभी कनीय अभियंता, सभी सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

बैठक के उपरांत मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है जिस हेतु कार्य प्रगति के मध्यनजर विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। चाईबासा प्रमंडल में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें लगभग सभी योजनाओं में कार्यप्रगति संतोषप्रद देखी गयी और जिस योजना मे कार्यगति धीमी या किसी प्रकार की कमी देखी गयी हैं, उनको सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा गया कि दी हुई समयअवधि के अनुरूप कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूरा करेंगे अन्यथा संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना में अनियमितता के मध्य नजर मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा नाराजगी दिखाते हुए संबंधित अधिकारी और कनीय अभियंता को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 15 मई तक योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करे अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने सभी कनीय अभियंता को निर्देशित किया कि प्रतिदिन वे स्वयं जाकर संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।

See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

You may have missed