30 सितंबर को MGM ब्लड बैंक साकची में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के पूर्व संध्या पर 3 घंटे का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

Advertisements

जमशेदपुर :-  1 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day) मनाया जाता है के पूर्व संध्या पर 30 सितंबर को एमजीएम ब्लड बैंक साकची में 10 बजे से 1 बजे तक
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

Advertisements

आप सभी दोस्तों से आग्रह है कि जो कोई भी अपना रक्तदान कर दूसरे जरूरतमंद के काम आना चाहते हैं वो कृपया रक्तदान जरूर करें…*

जरूरी सूचना- कोविड वैक्सीनशन के 14 दिन पूरा होने पर ही आप रक्तदान कर सकते हैं, इसलिए आप इस पर विशेष ध्यान देंगे..रक्तदान करने के अगले 1-2 दिन में आप वैक्सीनेशन ले सकते हैं

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल

(जो भी रक्तदाता है इस रक्तदान शिविर में भाग लेते हैं उन लोगों के बीच पौधा देखकर संस्था सम्मानित करती है)

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed