एसबीयू का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को, हो रही भव्य तैयारी

0
Advertisements
Advertisements

सरला बिरला विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह विवि परिसर के दीक्षांत मंडप में शुक्रवार 11 अप्रैल को दिन के 11 बजे से होगा। समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में ‘मिलेट मैन’ के नाम से मशहूर पद्मश्री डॉ. खादर वली बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही माननीय कुलाधिपति श्रीमती जयश्री मोहता, माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, शासी निकाय के सदस्य श्री अनंत जाटिया एवं राज्यसभा सांसद सह सदस्य, शासी निकाय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आज विवि परिसर में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं माननीय कुलपति प्रो सी. जगनाथन ने दी।

Advertisements
Advertisements

प्रो. जगनाथन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय परिसर में भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने विवि के विजन और मिशन की चर्चा करते हुए एसबीयू में पाठ्यक्रम से इतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का भी जिक्र किया। हैकथॉन प्रतियोगिता से लेकर क्रिकेट और योग में विवि को लगातार मिल रही सफलता को उन्होंने अतुलनीय बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि अपने बेहतरीन शैक्षणिक माहौल और आधारभूत संरचनाओं के बूते एसबीयू आनेवाले दिनों में भी अनवरत झारखंड के पठन-पाठन का केंद्र बना रहेगा।

प्रो गोपाल पाठक ने अमेरिका के पांच शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ सरला बिरला विश्वविद्यालय के जुड़ने को विवि के इतिहास में मील का पत्थर करार दिया। विवि में पहली बार हाल ही में हुए ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप के सफल आयोजन की उन्होंने चर्चा करते हुए आनेवाले दिनों में इससे भी बड़े आयोजन की उम्मीद जताई। उन्होंने जानकारी दी कि एनईपी 2020 के अनुरूप इस साल से विवि के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अलावे अपने पसंदीदा कोर्स का चयन भी कर सकने में सक्षम होंगे। बिरला परिवार की परंपरा परंपरा ‘ गुणवतापूर्ण शिक्षा’ की चर्चा करते हुए उन्होंने कैंपस के सख्त अनुशासन और विवादरहित माहौल पर बात की।

See also  विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में पौधों के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में विस्तार से हुई चर्चा.

एसबीयू के इस दीक्षांत समारोह में कुल 1664 डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र सौंप जाएंगे। इसमें 43 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल होंगे, जिन्हें ‘बसंत कुमार बिरला स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पांच विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed