आदित्यपुर : यादव समन्वय समिति का आम चुनाव को गम्हरिया में, गहमागहमी और हंगामे के आसार

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : यादव समन्वय समिति कोल्हान का आम चुनाव गम्हरिया में 30 मार्च को होने जा रहा है जिसमें तीनों जिले के यदुवंशियों के हिस्सा लेने और गहमागहमी के साथ हंगामे के आसार हैं. यह निर्णय सोमवार को समिति के वर्तमान कमेटी की अंतिम आमसभा में ली गई है. चुनाव के लिए आमसभा प्रातः 10 बजे से श्रीराम डिवाइन पब्लिक स्कूल गम्हरिया के सभागार में आहूत की गई है. चुनाव से पूर्व आम सभा होगी जिसमें समिति के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही समिति की नई कार्यकारिणी का गठन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. यह निर्णय आज गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल परिसर में संपन्न हुई समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में आगामी आम सभा एवं नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी सदस्यों से आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की है तथा कहा कि समिति का उद्देश्य समाज में एकता और समन्वय स्थापित करना है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. इस अवसर पर सत्यप्रकाश सुधांशु, राजकिशोर यादव, एस एन यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह यादव, उमेश यादव, श्रीराम यादव, राजेश कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, बैजू यादव, सकलदेव यादव, शंभुनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Advertisements
See also  नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले 5 कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed