आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना में नहीं सुनी जाती गरीबों की अर्जी, 3 फरवरी से न्याय के लिए दौड़ रहा एक पुट्टी मिस्त्री, बकाया दिलाने के लिए, मकान मालिक पैसे मांगने पर मारी लात घूंसे

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आजकल आदित्यपुर थाना में गरीबों की अर्जी नहीं सुनी जा रही है. थाना में 3 फरवरी से न्याय के लिए एक पुट्टी मिस्त्री महेश साव दौड़ लगा है लेकिन इसकी अर्जी पर करीब महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अपना दुखड़ा सुनाते हुए महेश साव ने बताया कि आज अपने काम की मजदूरी का बकाया और गारंटी पर सामग्री दिलाने का खामियाजा भुगत रहा है. जब वह 3 फरवरी को मकान मालिक धीराजगंज निवासी राजीव रंजन से मजदूरी का 20 हजार और मेटेरियल का 55 हजार रुपये मांगने गया तो मकान मालिक ने उसे लात घूंसे से मारा और जान मारने की धमकी देते हुए कहा जहां जाना है जाओ सब जगह मेरा आदमी है कोई कुछ नहीं करेगा. इस बात से डरा सहमा महेश साव जब आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की उसका आवेदन तो ले लिया गया लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं जब इस संबंध में आरोपी राजीव रंजन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. महेश साव इस तरह की वर्तमान व्यवस्था से परेशान है और अब मीडियाकर्मियों से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर ने सतत उद्योग विकास के लिए ग्रीन क्रेडिट और उत्पाद इकोमार्क-लेबलिंग पर ए-एमडीपी का उद्घाटन किया

Thanks for your Feedback!

You may have missed