डी.बी.एम.एस. कॉलेज के बी.एड. 2020-24 बैच के छात्रों को दी गई विदाई, टॉपर शैलजा बनी.

0
B.Ed. College 2020-24 batch farewell
Advertisements

Jamshedpur : डी.बी.एम.एस. कॉलेज के 2020-24 बैच के बी.एड. के छात्रों को विदाई दी गई. इस अवसर पर 2023 -25 बैच के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। वर्चुअल तरीके से सभी विद्यार्थियों की विशेषता को भी दर्शाया गया दिखाया गया।

कॉलेज के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा उन्होंने समय के साथ अपने चरित्र निर्माण करने की सलाह दी भी ताकि भविष्य की पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श माने.

प्राचार्या डॉ0 जूही समर्पिता ने छात्रों को हमेशा कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे जिन राहों से गुजरे अपने कदमों के निशान छोड़ते हुए चलें.

श्रीप्रिया धर्मराजन सचिव डीबीएमएस ने मिस्टर डीबीएमएस का खिताब परविंदर और मिस डीबीएमएस का खिताब मणि माला महतो को दिया.

श्रेष्ठ परिधान के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा और सृष्टि सलोनी को सुधा दिलीप संयुक्त सचिव ने दिया. साथ ही सबकी टॉप नोच निस्तला शैलजा तथा दीक्षा को सबकी दुलारी के विशिष्ट खिताब दिए गए.

छात्रों ने रूंधे गले से एक दूसरे को अलविदा कहा. उन्होंने 2 साल कॉलेज में बिताए गए अनमोल पलों को जीवन के स्वर्णिम व श्रेष्ठ दिन बताया. इस कॉलेज में उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई की बल्कि सर्वांगीण विकास भी किया. अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचाना और उसे बाहर लाने के अवसर का सदुपयोग किया. छात्रों ने डीबीएमएस कॉलेज के सभी शिक्षकों का दिल से आभार प्रकट किया .

इस अवसर पर सभी शिक्षक गण के साथ ऑफिस स्टाफ और सभी कर्मचारी गण भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन तृतीय सत्र के नीतीश और पूजा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निपुण ने दिया.

प्रियंका, अंकुर, पम्मी नेहा, शिवांगी, सुमेधा, प्रभा, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Thanks for your Feedback!

You may have missed