सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी
जमशेदपुर । सिदगोड़ा भीमा रोड में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. परिवार के लोग तो 16 जनवरी को बाहर से घर पहुंचे थे. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए थे. इसके बाद पुलिस की घटना की लिखित शिकायत की.
बताया जा रहा है कि मकान के भीतर कमरे में रखे अलमारी का ताला चोरों ने तोड़ दिया और जेवरात के साथ-साथ नकदी पर अपना हाथ साफ कर दिया. सभी सामान को चोरों ने पलंग पर रखा था. इसके बाद जेवर निकालकर डिब्बा को वहीं पर छोड़ दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. पुलिस ने यह भी जानने का प्रयास किया था कि कितने की चोरी हुई है, लेकिन परिजनों ने कहा कि हिसाब करने के बाद ही वे कुछ साफ कर सकेंगे.