आदित्यपुर : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन सरायकेला खरसावां जिला कमेटी ने आदित्यपुर अस्पताल को अपग्रेड कर सुविधाएं बढ़ाने की रखी मांग
Adityapur : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को आम महिलाओं की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न तरह के जो समस्या और शिकायतें लगातार कई महीनों से मिल रही थीं उन समस्याओं को लेकर मांगों का एक ज्ञापन आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया है. मांगों में मुख्य रूप से आबादी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल को UPHC से UCHC में अपग्रेड करने, संभी महिलाओं का समूचित इलाज की गारंटी देने, आपातकालीन विभाग 24×7 सेवा तथा एम्बुलेंस अविलंब बहाल करने, आश्यकतानुसार चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति करने की मांगें शामिल हैं. इस मांगों को लेकर यदि विभाग गंभीर नहीं हुई तो सभी सभी महिलाएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगी. प्रतिनिधि मंडल में अंजना भारती, मौसुमी मित्रा, मीरा सिंह, रूबी यादव, पम्मी सिंह, निशा शर्मा, मंजूला सिंह, विमला सिंह और नमिता गुच्छाइयत शामिल थीं.