बागबेड़ा में शराब दुकान से 2.70 लाख की चोरी
जमशेदपुर । बागबेड़ा वारलेस मैदान के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से 2.70 लाख रुपये की चोरी का एक मामला बागबेड़ा थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में कहा गया है कि चोरी की घटना को छत के रास्ते अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी दुकान के कर्मचारी को मंगलवार की सुबह तब मिली जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे हुए थे. दुकान खोलते ही छत से रोशनी आने पर चौंक गए. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
घटना में नकदी के साथ-साख कई शराब की पेटियों की भी चोरी हुई है. घटना की जानकारी पाकर खुद थाना प्रभारी पहुंचे हुए थे लोगों से भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इस शराब की दुकान में पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है.