रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर द्वारा आयोजित भागलपुर रंग महोत्सव 2024 में झारखंड राज्य से गीता थिएटर हुई शामिल

0
Advertisements

जमशेदपुर : विगत दिनों महाभारत काल के महारथी दानवीर कर्ण के अंग प्रदेश भागलपुर में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर के सौजन्य से भागलपुर रंग महोत्सव 2024, 11वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें झारखंड राज्य के लौहनगरी जमशेदपुर से नाट्य दल गीता थिएटर सम्मिलित हो लघु नाटक कसक का मंचन किया कसक नाटक की कहानी मजबूरीयो एवं गरीबी के भव-सागर मे फंसे अति-निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में रहनेवाले कर्ज़ मे डुबे बुधवा, सुगनी (पत्नी) एवं उसके दो बच्चों फुलवा एवं सोहन की व्यथा-कथा है। परिवार की खुशी के लिए बुधवा द्वारा लिया कर्ज़, कर्ज़ चुकाने के लिए गांव वालों द्वारा उनकी मानहानि एवं कर्ज़ चुकाने के लिए सुगनी का अपनी ईज्जत का सौदा और अंत मे परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य द्वारा आत्महत्या पर केन्द्रीत है।
समाज मे आए इस नई प्रथा को रोकने एवं ऐसे परिवारों को संदेश देने हेतु आत्ममंथन के शब्दों से रची है।, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में गुड टच -बैड टच विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक को मंचित किया गया इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने आधुनिक समाज को बच्चों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं कि प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों से बात करना चाहिए आजकल अभिभावक बच्चों से दूर हो जाते हैं जिसका फायदा हमारे समाज में रहनेवाले असमाजिक व्यक्तित्व वाले लोग लेते है ।
इस नुक्कड़ नाटक में बताया गया है कि इस समाज में लड़के – लड़की दोनों ही असुरक्षित है। और इन्हें असुरक्षित महसूस करने वाले हमारे बीच के ही होते हैं। अगर हम अपने बच्चों से समय समय पर बात करेंगे उनके जीवन में घटने वाले सभी घटनाओं में शामिल होंगे तो हम हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों की बचपन को खोने से बच सकते हैं ।

Advertisements

वहीं गीता थिएटर ने रंग जुलूस प्रतियोगिता में भी भाग लेकर रंग जुलूस में झारखंड राज्य की वेशभूषा एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया।
मौके पर गीता थिएटर की अध्यक्ष श्रीमती गीता कुमारी को रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर द्वारा रामावतार राही के स्मृति में राष्ट्रीय कला सम्मान 2024 के अंतर्गत रंग राही सम्मान से सम्मानित किया गया।

See also  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के *दूसरे वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन

नाट्य प्रस्तुति में नाट्य दल को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार गीता कुमारी, तृतीय सर्वश्रेष्ठ खलनायक प्रेम दीक्षित, द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बाल पुरस्कार नज़रिया उर्दू स्कूल छात्र तुफैल रज़ा, तृतीय सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बाल पुरस्कार राष्ट्रपति महात्मा गांधी मध्य विद्यालय छात्रा सिमोती उरांव को प्राप्त हुआ।
यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक भागलपुर में आयोजित था इस समारोह के बाद 25 दिसंबर को डेहरी-डालमियानगर रवाना हो नाट्य दल गीता थिएटर डेहरी-डालमियानगर में 26 से 30 तक आयोजित होने वाले अभिनव कला संगम के 31वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 मे शामिल हुए हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed