… शिकायत मिलते ही एक्शन में आ जाता है जिला प्रशासन
जमशेदपुर। शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन का अमला एक्शन में आ जाता है. कुछ इसी तरह का एक मामला जिले के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत से सामने आया है. यहां पर डिलर उत्पल बोस के खिलाफ साढ़े चार माह पहले राशन नहीं बांटने की शिकायत की गई थी. इसके बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया. अब उस शिकायत में यह मामला सामने आया है कि शिकायत करने वाले लोगों ने मृत व्यक्ति का सहारा लिया है. अब मामले की जांच भी शुरू हो गई है. डिलर के साथ स्थानीय मुखिया और कार्डधारी भी आ गए हैं. सभी लोगों ने आज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपा है.
शिकायत मिलने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं. अब जांच में यह बात देखने वाली होगी कि आखिर जांच टीम शिकायत करने वालों के साथ कैसा सलूक करती है या उनकी पहचान कैसे करेगी. उस शिकायत में तो वैसे लोगों का नाम दे दिया गया है जो स्वगर्वासी हो चुके है. फिलहाल पूरा मामला ही चर्चा का विषय बना हुआ है.