आदित्यपुर : खुद पर हमले का साजिश रचने और हथियार और सुपारी मुहैया कराने के आरोप में सुभाष प्रमाणिक के साथ प्रताप मुंडा गिरफ्तार, गया जेल

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर पुलिस ने अपराधकर्मी सुभाष प्रमाणिक और उसके सहयोगी प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर आशियाना मोड़ के समीप एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया. इसी दौरान टाटा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया. पुलिस को देख वह भागने लगा. जिसे मौजूद अधिकारियों और कर्मियों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा बताया. उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया किकि सुभाष प्रमाणिक द्वारा 1 वर्ष पूर्व उक्त हथियार रखने दिया गया था. उन्होंने बताया कि सुभाष द्वारा उसपर हमले के आरोपियों को ठिकाने लगाने के लिए हथियार दिए गए थे. एक सप्ताह पहले सुभाष प्रमाणिक ने कहा कि समय आ गया है जिसने उसपर हमले किए थे उसको ठिकाने लगाना है. इसके लिए 50 हजार रुपए पेशगी देने के लिए सुभाष मुंडा को अपने घर सालडीह बुलाया था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद सुभाष को भी गिरफ़्तार कर लिया गया. दोनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं.

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed