आदित्यपुर : उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, सर्व सहमति से विभिन्न दुर्घटना से सम्बन्धित कुल 10 मामलों पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का लिया गया निर्णय

0
Advertisements

Adityapur : सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को हुई. विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित अन्य शामिल हुए. बैठक के दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले मे प्राकृतिक आपदा अंतर्गत सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने तथा सर्पदंश, अग्निकांड आदि से सम्बन्धित स्वीकृति हेतु कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमे 10 आवेदनों में सभी दस्तावेज प्राप्त हैं. इस दौरान उपायुक्त ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृति करने के निर्देश दिए. वहीं ईचागढ़ प्रखंड के अग्निकांड से संबंधित एक मामले पर अभिलेख का सत्यापन कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने विभिन्न आपदा के समय क्या करें एवं क्या न करें इसके संबंध में ग्रामीण क्षेत्र तथा सभी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए. तथा सभी अंचल अधिकारी को आपदा से जुड़े मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक माह के अंदर मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ प्रदान करने तथा अन्य योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed