आदित्यपुर : 24 को उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का होगा भव्य अभिनंदन- पुरेंद्र
Adityapur : श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री झारखंड सरकार संजय यादव 23 दिसंबर को शाम 7:00 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. उनका 24 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया जाएगा. यह जानकारी प्रेसवार्ता में राजद नेताओं ने दी. इस कार्यक्रम में बिहार की राजद सीमा कुशवाहा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव एवं विभिन्न कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष/ सचिव को भी आम आमंत्रित किया जाएगा.
राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि औद्योगिक क्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन और लाभांश के आधार पर बोनस दिलाने हेतु कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को भी सरकार द्वारा घोषित लाभ दिलाने की कड़ाई से कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 12:30 बजे सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के कर कमलो द्वारा 1000 जरूरतमंदों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण कूपन के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बतलाया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु पूरे शहर में करीब 100 होर्डिंग लगाया जाएगा. साथ ही आयोजन समिति के सभी सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत रूप से जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे..प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा राजद प्रदेश महामंत्री अर्जुन प्रसाद यादव, राजद प्रदेश महामंत्री देव प्रकाश, राजद वरिष्ठ नेता एसएन यादव, युवा जिला अध्यक्ष राजद उदित यादव, रामानंद भक्तl, सकला मारडी, सत्येंद्र प्रभात, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा, अवधेश कुमार उपस्थित थे.