पश्चिमी सिंहभूम अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए निबंधन 9 दिसंबर को
चाईबासा । झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अगले माह से शुरू होने वाले अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों का निबंधन सोमवार 9 दिसंबर को जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में होगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस निबंधन में पश्चिमी सिंहभूम के केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच हुआ हो.
निबंधन के समय खिलाड़ियों को नगरपालिका अथवा अधिसूचित क्षेत्र द्वारा निर्गत डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति, पिछले तीन शैक्षणिक सत्र (2021-22, 2022-23 एवं 2023-24) के अंक पत्रों की मूल प्रति, वर्तमान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत बोनाफाईड प्रमाण पत्र की मूल प्रति, पी० भी० सी० आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास, बैंक खाता के प्रथम पेज की छाया प्रति एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है.
महासचिव ने बताया कि निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिला क्रिकेट टीम के गठन हेतु चयन प्रक्रिया 10 दिसंबर की सुबह 9 से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होगा.