सोना देवी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम -विद्यार्थियों ने मतदान हेतु लिया शपथ

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के सभागार में आज विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी कुलसचिव अर्चना सिंह ने सभी फैकल्टी, विद्यार्थियों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया। इस कार्यक्रम से उत्साहित कई छात्र- छात्राओं ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगे।  अर्चना सिंह ने छात्र- छात्राओं को बताया कि वोटर लिस्ट में नाम रहने पर वे मतदान पहचान पत्र के अलावे और किन-कि प्रमाणपत्र के सहारे अपने मताधिकार का, प्रयोग कर सकते हैं । इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि वे अपने परिजनों को भी मतदान के केन्द्रों तक ले जाने की कोशिश करेंगे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। शपथ ग्रहण के अलावे विद्यार्थियों के बीच “वोट डालना महत्वपूर्ण” विषय डिबेट कराया गया। चार ग्रुप में, सोलह विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया प्रातिभागियों ने चुनाव और वोट करने के प्रति अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। लोकतंत्र का महत्व बताया। साथ ही यह विचार भी सामने आया कि कई लोग अज्ञानतावश सिर्फ वोट डालते है जबकि सोच विचार करके ही वोट देना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
See also  सरायकेला सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

Thanks for your Feedback!

You may have missed