झारखंड राज्य में मॉब लिंचिंग कर सैकड़ो मारे गये अभी तक किसी को न्याय मुआवजा नहीं मिला: AIMIM प्रत्याशी महताब आलम
राँची: झारखंड राज्य में अपनी खुशहाली और समृद्धि का हसरत भरी निगाहों से सपना देखने वाले और सपनों को साकार करने वाले यह देखकर हैरान हुए की यहां बेकसूर, कमजोर और गरीब दर्जनों मुसलमान की मॉब लिंचिंग किया जाता रहा और उसकी हत्याएं होती रही मगर सरकार की कानों में जु तक नहीं रेंगी क्षेत्र का विधायक सांसद जनप्रतिनिधि सरकार का नुमाइंदा देखने तक नहीं गया। मदद और सहायता का बाट जोहने वाले बस आज तक इंतजार ही करते रहे यह बातें AIMIM प्रत्याशी महताब आलम ने कही उन्होंने कहा कि रांची शहरी क्षेत्र में दो मासूम बच्चे मुदस्सर एवं साहिल गोलियों का शिकार हुए उनके परिवार का आंसू पहुंचने सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं, AIMIM सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी मैसेज मिलते ही राँची मुदस्सर एवं साहिल के घर पहुंचकर आश्वासन दिए एवं उनकी माँ को आर्थिक सहायता भी की, यहां तक की महुआ माजी झामुमो के मुखिया के बहुत ही करीबी नेता मानी जाती है एक महिला के नाते उनका दिल भी नहीं पसीजा आज वह रांची विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की प्रत्याशी हैं और विशेष कर मुसलमान का वोट पर उनकी खास नजर है और उम्मीद भी है और उम्मीद लगाए बैठी हैं लेकिन जनता इनको बहुत अच्छे से पहचान चुकी है। AIMIM प्रत्याशी महताब आलम ने कहा कि अगर जनता मुझे अपना वोट देकर कामयाब बनाती है तो मैं विधानसभा के पटल पर मूलभूत समस्याओं को उठाने का हर मुमकिन कोशिश करूंगा आपकी दुआएं रही आपका आशीर्वाद रहा यकीनी तौर पर कामयाबी मिलेगी रांची विधानसभा क्षेत्र की यह मेरा वादा है।