जन शिकायत पर होगी त्वरित पहल- एसएसपी किशोर कौशल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। झारखंड डीजीपी के निर्देश पर आज बिष्टूपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल थे. उन्होंने समारोह में कहा कि जन शिकायत में जो भी मामले सामने आएंगे उसपर त्वरित पहल की जाएगी. इसके लिए अलग से पुलिस को निर्देश दिया गया है. जन शिकायत में आम लोग छेड़खानी, अड्डेबाजी और घरेलू हिंसा जैसे मामले की भी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलते ही इस दिशा में पहल की जाएगी. इसके लिए वाट्सएप नंबर (94711-67577) भी जारी किया गया है. नंबर पर भी लोग अपनी पीड़ा को रख सकते हैं. जन शिकायत में सूचना देने वाले व्यक्ति की नाम पूरी तरह से गुप्त रखने का काम किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न थानों से आए लोगों के शिकायत जैसे- जमीन विवाद, साइबर क्राइम, परिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, यातायात, मोबाइल गुम, मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित कुल- 135 आवेदन प्राप्त हुए । एसएसपी ने कहा कि इस पहल का लाभ आम लोग उठा सकते हैं. वे अपनी बातें को बेझिझक बता सकते हैं. पुलिस उसका समाधान करेगी.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर आकाशवाणी चौक में दो ऑटो चालक आपस में भिड़े, हर दिन लगती है जाम...

Thanks for your Feedback!

You may have missed