तीन दिनों से जल जमाव में कैद मानगो शांति कॉलोनी के लोग, नगर निगम और विधायक के खिलाफ फूटा आक्रोश…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:मानगो उलीडीह टैंक रोड़ स्थित शांति कॉलोनी के लोग अपने ही घर में तीन दिनों से कैद है मानगो नगर निगम के द्वारा कई वर्षों से नाली बनाने की मांग को पूरा नहीं करने के कारण लगातार बारिश के कारण पूरा मोहल्ला तालाब बन गया है । लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से पूरी तरह टूट चुका है स्थानीय निवासी प्रभास दास ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को प्रभास दास ने बताया की दो वर्ष पूर्व भी बारिश के समय बस्ती वासियों इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ा था उस समय नगर निगम के अधिकारी मौके में पहुंचकर दो महीने के अंदर नाली का निर्माण करवाने की बात कहते हुए समस्या के समाधान हेतु तत्काल मोटर पंप लगाकर पानी का निकास करवाया था लोगों को पूरा भरोसा था कि नगर निगम के उच्च अधिकारी आए हैं और पंप लगवाकर पानी निकलवाए हैं तो निश्चित रूप से नाली का निर्माण हो जाएगा लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी एक भी इंच नाली का निर्माण नहीं हुआ । जल जमाव के कारण बच्चे विद्यालय और ट्यूशन नहीं जा पा रहे हैं पर अब त्यौहार के दिन महिलाएं पुरुष बाजार करने नहीं जा पा रहे हैं साथ ही घर में बीमार पड़े लोग डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं महामारी फटने की आशंका से लोग भयभीत है । जमे हुए पानी में लोगों ने सांप को देखा जिसे और भयभीत हो गए हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दिया साथ ही विकास सिंह ने कहा कि मामले का स्थाई समाधान नहीं होने पर स्थानीय लोगों के साथ मानगो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अजय लोहार, मदन मोहन दंडपत,गौतम दंडपत, प्रभास दास, विष्णु भक्त, तापस दास, प्रभास सिन्हा, रॉबिन सिन्हा, सुदीप सिन्हा, इला रानी हलदर, शांतनु हलदर, शांति मांझी, सुशील कुमार, दिलीप धीवर, तापस धीवर, संजीव कुमार मुख्य रूप से मौके में मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed