सोनारी की नाबालिक लड़की सुसाइड नोट लिखकर हुई लापता, एक लड़का कर रहा था परेशान
जमशेदरपुर । सोनारी झाबरी बस्ती के हीरो होंडा सर्विस सेंटर के बगल में रहने वाले विशंभर मुर्मू की 17 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने मोबाइल के इंस्टाग्राम और वॉट्सप में सुसाइड करने की बात लिखकर घर से 6 सितम्बर से लापता हो गई है. दोपहर लगभग दोपहर 2 बजे घर से निकली. इंस्टाग्राम और वाट्सप लड़की ने लिखा कि उसे एक लड़का तंग करता है. इसलिए वह सुसाइड करने जा रही है. अंत में अपने पापा को माफ करने की बात कही. विशंभर मुर्मू अत्यंत ही गरीब है. दिहाड़ी मजदूरी में पति-पत्नी दोनों काम करते हैं.
तीन दिन तक नाबालिक बच्ची का सुसाइड नोट लिखकर लापता होने की शिकायत करने 6 सितंबर से लगातार सोनारी थाने का चक्कर लगाने का कार्य बच्ची के माता पिता कर रहे थे लेकिन थाने से लापता लड़की के माता-पिता को बार-बार आवेदन में सुधार करने के नाम में लौटा दिया जा रहा था. थाने में सुनवाई नहीं होने पर बच्ची के माता-पिता ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने सोनारी थाना में फोन कर मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही. तीन दिन बाद कल देर रात थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने परिजनो से मिलकर कहा नाबालिक लड़की का सुसाइड नोट लिखकर लापता हो जाना गंभीर मामला है. विकास सिंह ने कहा सोनारी थाने ने मामले को बहुत हल्के में लेने का काम किया. अगर थाना प्रभारी के द्वारा मामला की गंभीरता समझी जाती तो लड़की अभी तक बरामद हो जाती. विकास सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जानकारी देंगे.