हल्दीपोखर से ओडिशा जाता है प्रतिबंधित मांस, चालक गिरफ्तार
जमशेदपुर । वैसे तो पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में ही प्रतिबंधित मांस की सप्लाई चारों तरफ हो रही है, लेकिन आज एक नया मामला सामने आया है. हल्दीपोखर से ओडिशा के लिए भेजे जा रहे मांस को स्थानीय लोगों ने हल्दीपोखर से 2 किलोमीटर आगे रसूनचोपा में पकड़ लिया है. इस बीच वाहन का चालक चिंगड़ू को पकड़ा गया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा. पकड़ाए चालक ने ही राज खोला कि हल्दीपोखर से ओडिशा वह मांस लेकर जा रहा था. यह काम वह बराबर किया करता है. इस बार कुछ लोगों ने इसकी जानकारी हल्दीपोखर के ही कुछ हिंदुवादी लोगों को दे दी थी. इसके बाद उनकी ओर से पहले तो वाहन को रोकवाने का प्रयास किया गया. इसपर चालक और तस्कर कूदकर भागने की कोशिश की थी. लोगों ने दोनों को खदेड़कर दबोचना चाहा था, लेकिन सिर्फ चालक ही पकड़ में आया. तस्कर भागने में सफल रहा. बाद में चालक को कोवाली पुलिस को सौंप दिया गया. कोवाली पुलिस मामले में गे की कार्रवाई कर रही है.