साकची स्थित अभिषेक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से नाबालिक की मौत, अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के साथ की बदसलूकी, प्रबंधन मौन…
जमशेदपुर:- साकची थाना अंतर्गत काशीडीह कुम्हार पाडा स्थित डॉक्टर अभिषेक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में 16 साल के बच्चे का इलाज के बाद मौत हो गई । बच्चे के पिता डी करनाकरण ने बताया की बृहस्पतिवार को बेटे डी साहिल को बुखार और उल्टी की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे जहा डॉक्टरों द्वारा उनके बेटे को डेंगू होने की आशंका जताई गई थी। डॉक्टरों द्वारा बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया। 3 दिनों तक इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दिया गया था।
सोमवार की सुबह बच्चे की हालत बिगड़ने पर पिता बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और 10 से 11 बजे के बीच इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया गया। पिता ने बताया की 3 दिनों में 45 हजार रुपए खर्चा हो गया था। परिजनों ने बताया की बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। डॉक्टर के साथ बात करने की कोशिश किए जाने पर उनके द्वारा बात नही की गई और मौके से फरार हो गए और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। बात करने की कोशिश भी की गई लेकिन प्रबंधन से