स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह जिले में डॉक्टर ने पथरी के ऑपरेशन के बजाय काट दी आंत , मरीज की हालत गंभीर, डॉ टीके विश्वास की शिकायत लेकर एसएसपी से मिले परिजन, कार्रवाई का मिला आश्वासन…

0
Advertisements
Advertisements

जनशेदपुर :- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह जिले में एक चिकित्सक ने मरीज की पथरी की ऑपरेशन करने के बजाय उसकी आंत काट दी। जिसके बाद मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।  कदमा के रामजनमनगर के रहने वाले जिंदगी और मौत से जूझ रहे रविंद्र बाग के परिजन भाजपा नेता विकास सिंह के साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर डॉ टीके विश्वास की शिकायत की. एसएसपी को बताया गया कि अप्रैल के महीने में रविंद्र बाग के पेट में जोर से दर्द हुआ वह दौड़े दौड़े 20 सीएच एरिया नॉर्थ वेस्ट सोनारी स्थित डॉक्टर अनुराधा विश्वास एवं डॉक्टर टी के विश्वास के नर्सिंग होम में पहुंचे.

Advertisements
Advertisements

मौके में मौजूद डॉक्टर अनुराधा विश्वास ने कहा की रविंद्र बाग के गॉलब्लैडर में स्टोन है जिनका ऑपरेशन करना होगा ऑपरेशन उनके पति डॉक्टर टी के विश्वास जो बंगाल के मिदनापुर में दुर्गा मेट्रनिटी एंड चाईल्ड केयर सेंटर नमक नर्सिंग होम चलाते हैं. वह आपका ऑपरेशन कर देंगे. 20 अप्रैल को डॉक्टर टीके विश्वास ने रविंद्र बाग के पथरी का ऑपरेशन किया. 21 अप्रैल को डॉक्टर तक विश्वास मिदनापुर वापस चले गए.

दो दिनों के बाद रविंद्र के सीने और पेट में असहनीय दर्द होने लगा. डॉक्टर से संपर्क करने पर मरीज को मिदनापुर बुलाया और वहां दोबारा ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उनसे गलती से आंत कट गई है.

टाटा मु्ख्य अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने पूर्व में गलत इलाज की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज के गॉलब्लैडर से पथरी निकाली नहीं गई है. इनका आंत गलती से काट दिया गया है. मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर है. इधर एसएसपी ने सोनारी थाना को फटकार लगाते हुए मामले की जांच एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से करते हुए न्याय सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है.

See also  एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2024 का किया आयोजन

वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने मुख्य रूप से विकास सिंह नरेश टांडिया, अर्जुन बाग, रंजीता बाग, मोतीलाल करण, गुलाबी बाग, प्रदीप सागर, सागर सोना, अरुण कुमार, दिनेश महतो, यशोदा देवी, हेमंत सागर, गुड्डी कुमारी, आकाश नाग, जननी राजहंस, संतोष नाग, पदमा हरपाल, वरुण कुमार मौजूद थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed