हार्ड वॉटर से चेहरा और बाल धोने के भयंकर नुकसान, एक्सपर्ट ने बताए इस पानी के नुकसान…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- कई बार हेयर केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के कारण बालों और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि इसकी वजह हार्ड वॉटर हो सकता है. यहां जानिए इसपर एक्सपर्ट का क्या कहना है.

Advertisements
Advertisements

नाम से ही जाहिर है कि हार्ड वॉटर सख्त पानी होता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके घरों में यह हार्ड वॉटर ही आता है. हार्ड वॉटर (Hard Water) के इस्तेमाल से स्किन और बालों को नुकसान पहुंचता है. हार्ड वॉटर के इस्तेमाल से स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है और स्किन की ऊपरी परत हटने लगती है. इस पानी से बाल धोने पर मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज स्कैल्प पर जमने लगते हैं. इस बिल्ड अप के कारण बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है. हार्ड वॉटर के नुकसान और इस पानी को पहचानने के तरीके बता रही हैं डॉ. भाग्यश्री. क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भाग्यश्री के तरीके को आजमाना बेहद आसान भी है.

हार्ड वॉटर को पहचानने का सबसे आसान तरीका है सोपसड्स टेस्ट. इस टेस्ट को करने के लिए आपको साफ-सुथरी प्लास्टिक या कांच की बोतल की जरूरत होगी जिसका ढक्कन एकदम टाइट हो. बोतल को पानी से एक-तिहाई मात्रा में भर लें और इसमें बिना मिलावट वाला लिक्विड साबुन डालें और अच्छे से 15 सैकंड हिला लें. अब बोतल को एक जगह पर रख दें और इस तैयार सोल्यूशन को ध्यान से देखें. अगर पानी में फूले हुए बबल्स, मिल्की या बादल जैसे बबल्स नजर आएं तो समझ लें पानी हार्ड है.

See also   घर पर बने ये 5 फेस पैक्स त्वचा को बेदाग बनाने में हैं असरदार...

सोफ्ट वॉटर (Soft Water) या आम पानी में जल्दी से ऊपर की तरफ झाग जमा हो जाएगा और नीचे नजर आने वाला पानी एकदम साफ नजर आएगा. इस बात का ध्यान रखें कि लिक्विड सोप में भी डिटर्जेंट हो सकता है इसीलिए टेस्ट के लिए बेसिक साबुन का इस्तेमाल करें जिसमें किसी तरह की डाई, डिटर्जेंट या फिर परफ्यूम ना हों.

चेहरे और बालों पर हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करते रहने पर इससे त्वचा और बालों पर रूखापन और बेजानपन दिखने लगता है. इस पानी से बालों को धोने के लिए सिर पर ढेर सारा शैंपू (Shampoo) लगाना पड़ता है और शैंपू को साफ करने में भी दिक्कत आती है. इससे बिल्ड अप जल्दी जमता है और बालों में गंदगी जमने लगती है जिससे बालों का टूटना शुरू हो जाता है. वहीं, स्किन पर ड्राईनेस के अलावा डेड स्किन सेल्स जमने की दिक्कत हो सकती है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed