झींकपानी में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा:  झींकपानी एसीसी मैदान मे टोंटो प्रखंड में दो दिवसीय सुब्रतो कप स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में टोंटो प्रखंड के अंडर-15 और अंडर-17 आयु के बालक-बालिकाओं की 13 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में उउवि. बाइहातु को पराजित कर प्रोजेक्ट हाई स्कूल,पालीसाई विजेता बना. वहीं बालिकाओं में केजीबीवी टोंटो ने उउवि. बांडीजारी को परास्त कर चैंपियन बना.

Advertisements
Advertisements

प्रखंड प्रमुख ने किया उद्घाटन

अंडर-15 बालक वर्ग में उउवि.बांडीजारी को पराजित कर उउवि. बामेबासा विजेता बनी. इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता बारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के बीपीओ मिहिर बिरुली, पार्थ सारथी राय बीआरपी, सीआरपी, जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

See also  गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed