नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
चक्रधरपुर:मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य युवा पीढ़ी को नशा और उसके विनाश के बारे मे अवगत कराना था। यह कार्यक्रम एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा आयोजित कराया गया था। जिसमें स्वयं सेवकों ने छात्रों के बीच नशा के विनाश और हानि को बताया तथा युवाओं मे नशा के विपरित प्रभाव को साझा करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने का प्रण लिया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस पीओ राजा राम धनवार ने छात्र- छात्राओं के बीच नशे से जुड़ी जानकारियां तथा उससे जुड़े नकारात्मक प्रभाव को साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिन्सिपल इनचार्ज खुशबू कुमारी, सियोन बारला ,संदिप कुमार सिंह, नीतीश कुमार दास, नीतीश प्रधान, अनिल प्रधान, विष्णु कुमार, डा. शिव प्रसाद, डा. गणेश कुमार आदी उपस्थित थे।