रद हो सकती है नीट यूजी 2024 परीक्षा, सरकार को मिले पेपर लीक के पक्के सबूत…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- नीट यूजी परीक्षा 2024 रद्द हो सकती है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने जली हुई कापियों से नीट के असली क्वेश्चन पेपर का मिलान किया है। इनमें से 68 प्रश्नों का मिलान हो गया है। यह 68 प्रश्न जली हुई कॉपी में थे और नीट के मूल पेपर में यही प्रश्न हैं। क्वेश्चन पेपर के सीरियल नंबर भी हूबहू मिल गए हैं। बिहार सरकार का दावा है कि नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पूरी जांच रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी है। इसी के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। माना जा रहा है कि सीबीआई जैसे ही तफ्तीश में आगे बढ़ेगी और पेपर लीक मामला और पुख्ता हो जाएगा इसके बाद परीक्षा रद्द की जा सकती है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन गिरफ्तार उम्मीदवारों के घर से जली कॉपियां बरामद हुई थीं। उनमें से एक कागज के टुकड़े पर परीक्षा केंद्र का एक विशिष्ट कोड भी मिला था। यह कोड झारखंड के हजारीबाग में स्थित एक सीबीएसई स्कूल ओएसिस स्कूल का है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा केंद्र को नामित किया था। सूत्र बताते हैं कि जब बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने इस स्कूल में छापामारी की और प्रश्न पत्र के सभी लिफाफा और बक्से को उठाया तो देखा गया कि एक लिफाफा दूसरे छोर से काटा गया था। प्रश्न पत्रों को ले जाने वाले सभी टाइम प्रूफ लिफाफे एक खास जगह से फाड़ कर काटे जाते हैं। जबकि यह लिफाफा दूसरी तरफ से काटा गया था। पुलिस को शक है कि इसी लिफाफे से प्रश्न पत्र लीक किया गया है। इस मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक का कहना है कि हो सकता है स्कूल में पैकेट पहुंचने से पहले ही पेपर लीक हो गया हो। सच्चाई क्या है पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed