मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर करने वाले जवान हुए सम्मानित…

0
Advertisements

चाईबासा:–पश्चिमी सिंहभूम के टाईबासा में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिस के जवानों को आज सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मानित करने के लिए महानिदेशक अजय कुमार सिंह और पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजय आनंद लाठेकर खुद पहुंचे हुए थे. इस बीच उनका हौसला बढ़ाया गया. गुवा के जेटेया थाना के लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर और राईका के पहाड़ी जंगलों में जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था और दो को गिरफ्तार किया था. मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक रांची अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक अभियान होमकर अमोल वेणुकांत, झारखंड जगुआर उप-महानिरीक्षक इंद्रजीत महथा, विशेष शाखा रांची के उप-महानिरीक्षक एस कार्तिक, सीआरपीएफ उप-महानिरीक्षक एसके लिंडा, उप-महानिरीक्षक सीआरपीएफ चाईबासा डीएन लाल आदि मौजूद थे. समारोह का आयोजन चाईबासा पुलिस लाइन में किया गया था.

Advertisements

Thanks for your Feedback!