चाकुलिया: बांधडीह में हाथी ने चार बोरा धान खाया

Advertisements

Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कि कालापाथर पंचायत अंतर्गत बांधडीह टोला में दो हाथियों ने विगत शनिवार की रात गुरुचरण गोप के घर के बाहर रखे पांच बोरा धान को खाकर और पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की रात करीब 11 बजे दो हाथी टोला में घुस गए। हाथी ने घर के बाहर रखे पांच बोरी धान को खाकर और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा दोनों हाथियों को भगाया । दोनों हाथी पास के जंगल में शरणागत है।
Advertisements

Advertisements

