HAPPY BIRTHDAY ETERNAL BEAUTY NARGIS: पद्मश्री पाने वाली बनी पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस, 6 साल की उम्र में की थी अपनी पहली फिल्म…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:आज 1 जून को मशहूर अभिनेत्री नरगिस का जन्मदिन है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को शुरूआती दौर में जिन अभिनेत्रियों ने एक अलग पहचान दी उनमें एक नाम उस दौर की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस का भी शामिल है। नरगिस ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था और वे पहली अभिनेत्री थीं जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था और पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था।

Advertisements
Advertisements

मशहूर अभिनेत्री नरगिस के बचपन का नाम फातिमा राशिद था। उनका जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुआ था। नरगिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक जाने-माने डॉक्टर थे। उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थी। मां के सहयोग से ही नरगिस फ़िल्मों से जुड़ीं और उनके करियर की शुरुआत हुई फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ से, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उस समय उनकी उम्र महज 6 साल की थी। इस फिल्म के बाद वो बेबी नरगिस के नाम से मशहूर हो गयीं थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। नरगिस के अभिनय का जादू कुछ ऐसा था कि साल 1968 में जब बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड देने की बारी आई तो उन्हें ही चुना गया था।

साल 1958 में नरगिस और सुनील दत्त की शादी हो गई थी. एक समय आया था कि नरगिस को आगे से बचाने के लिए सुनील दत्त खुद आग में कूद गए थे. जी हां, ये कोई फिल्म की शूटिंग की बात नहीं है बल्कि असली बात है. मदर इंडिया फिल्म की बिलिमोर गांव में शूटिंग हो रही थी. एक सीन के लिए वहां रखे पुआलों में आग लगाई गई. देखते-देखते आग ज्यादा फ़ैल गई. इसमें नरगिस आग में फंस गईं थीं. नरगिस को फंसा देखकर सुनील दत्त अपनी जान की परवाह किये बगैर कूद गए और नरगिस को बचा लिया. हालांकि, सुनील दत्त खुद काफी आगे में जल गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मौके पर दोनों से ठान लिया था कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं. दोनों ने मार्च 1958 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.हालांकि, नरगिस का नाम अभिनेता राज कपूर के साथ भी जोड़ा जाता था. कहा जाता है कि नरगिस उनसे बेइंतहा मोहोबत्त करती थीं. दोनों ने ‘आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘बरसात’ जैसी करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया था. लेकिन, राज कपूर शादीशुदा थे इसलिए नरगिस को उनके साथ अपने रिश्ते को खत्म करना ही सही समझा. यहां तक कि ये भी कहा जाता है कि सुनील दत्त के साथ नरगिस की शादी की खबर सुनने के बाद राज कपूर घंटों रोते थे ।

See also  अंबानी वेडिंग के संगीत पार्टी में दीपिका पादुकोण ने लूटी लाइमलाइट, अंदाज देख लोग हुए हैरान...

एक सफल अभिनेत्री से लेकर एक अच्छी प्रेमिका, मां, पत्नी और एक समाज सेविका जैसे कई किरदार नरगिस अकेले ही निभा गईं. नरगिस को भारत की पहली स्पास्टिक्स सोसाइटी की संरक्षक कहा जाता है. उन्होंने समाज सेवा के तौर पर कई नेत्रहीन बच्चों और स्पेशल चाइल्ड की लिया काम किया. इसके अलावा उन्होंने सुनील दत्त के साथ मिलकर एक अजंता कला नाम का सांस्कृतिक दल भी बनाया जिसमें बड़े बड़े सेलिब्रिटीज सरहदों पर जा कर सैनिकों का हौसला बढ़ाते थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed