ED का दावा- केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के बीच डायरेक्ट मैसेज के सबूत, मैसेज में जजों से मिलने का जिक्र…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को हुई बहस में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. ईडी के वकील का कहना है कि मामले में AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों जुड़े हुए हैं.

Advertisements
Advertisements

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी वकील विनोद चौहान और अरविंद केजरीवाल के बीच संबंध पर ईडी ने कई दावे किए हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर सुनवाई शुरू की. इस दौरान ईडी ने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मामले में आरोपी विनोद चौहान के बीच हुए डायरेक्ट मैसेज के सबूत मिले हैं. ईडी ने दावा किया कि भेजे गए मैसेज में जजों से मिलने का भी जिक्र है. ईडी का कहना है कि विनोद चौहान गैर-कानूनी तरीके से कमाए गए रुपए को हैंडल कर रहे थे.

कौन है विनोद चौहान?

ईडी ने विनोद चौहान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर पर गोवा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को रिश्वत पहुंचाई थी. जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी के पास से 1.06 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए थे. ईडी ने कोर्ट में यह भी दावा किया था कि विनोद चौहान को पता था कि ये पैसा दिल्ली शराब घोटाले से अपराध की आय है. आरोपी ने गोवा चुनावों के लिए हवाला के माध्यम से यह पैसा पहुंचाया था.

See also  वक्फ बोर्ड बिल क्या है? विस्तार से समझिए वह बिल जिस पर मचा है बड़ा सियासी विवाद...

AAP और अरविंद केजरीवाल के आरोपी बनाए जाने पर बहस

ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को हुई बहस में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 4 जून की तारीख तय की है. ईडी के वकील का कहना है कि मामले में AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों जुड़े हुए हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed