डीएलएसए द्वारा नशा उन्मूलन को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
सरायकेला: झालसा रांची के दिशा निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को गम्हरिया प्रखंड के जमालपुर,धीराजगंज व जुलुमटांड में नशा मुक्ति के सम्बंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा एक अभिशाप है। ऐसे लोगों का समाज व परिवार में कोई प्रतिष्ठा नही रह जाता है। डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणी ने बताया कि नशापान से व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक नुकसान होता है इसलिए हमे नशे से दुर करने के लिए लोगों को समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए। वक्ताओं में अधिवक्ता शेफाली मंडल व योगगुरु सह समाजसेवी दिग्विजय भारत ने बताया कि नशा एक सामाजिक समस्या है जो दीमक की तरह परिवार,समाज और राष्ट्र को विनाश की ओर ले जाता है ।कार्यक्रम का संचालन पीएलवी राधेश्याम महतो,संजीव कुमार महतो एवं प्रियंका महतो ने सयुंक्त रूप से किया। इस दौरान लोगो से नशापान छोड़ने व अन्य लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।