DU के लेडी श्रीराम कॉलेज और वेंकटेश्वर कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने बताया ‘फर्जी’…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- दिल्ली के स्कूलों अस्पतालों एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम से उड़ाने को लेकर कॉल प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी बताया है।

Advertisements
Advertisements

दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम से उड़ाने को लेकर कॉल प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। पुलिस ने बताया कि सभी कॉल फर्जी हैं और घबराने की जरूरत नहीं है।

बता दें, इससे पहले इसी साल 7 मार्च को डीयू के रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उडाने की धमकी मिली थी। इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया था। कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनके हाथ कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा। बदमाशों ने राम लाल आनंद कॉलेज के कर्मचारियों को व्हाट्सएप कॉल किया था।

इसी महीने स्कूलों और अस्पतालों को भी मिली धमकी

इससे पहले 12 मई को भी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस संबंध में अस्पतालों को ईमेल आया था। इसके बाद 14 मई को भी दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। वहीं 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed