कैनल निर्माण में बनायी गयी अधूरी पुलिया लोगो के लिये बन रहा जानलेवा, अनियंत्रित होकर पल्टी वाहन
जादूगोड़ा। जादूगोड़ा नरवा-टाटानगर मुख्य सड़क पर स्थित गोड़ाडीह के सामने कैनाल के निर्माण के समय बनाया गया पुलिया काफी जर्जर बना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही गुरुवार को दोपहर के समय पुल पार करते हुए एक पुआल लदा हुआ वाहन पलट गया। वही वाहन में सवार चालक एवं अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वाहन से निकले। हालांकि इस घटना में किसी को भी चोटे नही आयी है।
बता दे की इन दिनों यह पुलिया अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। गाड़ी मालिकों को काफी परेशानी होती है बार-बार गाड़ी पलटी होने का भय सताते रहता है। गाड़ी मालिकों का कहना है कि खाली गाड़ी भी नहीं चढ़ पा रही है। वहीं लोग इस के कारण काफी आक्रोशित हैं। विशेषकर बरसात के समय में सड़क काफी खतरनाक हो जाता है इस पुलिया से वाहन लगातार दुर्घटनाग्रस्त भी हो रही है। जानकारी हो कि रोजाना हजारों गाड़ियां इस मुख्य सड़क से आवाजाही करती है। जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के लोग के द्वारा भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं। लेकिन किसी की भी नजर इस जर्जर पुलिया पर नहीं पड़ रही है। ठेकेदार के द्वारा भी इसका निर्माण कार्य में काफी लापरवाही बरती गया है जिससे भी लोगों में काफी नाराजगी है कई बार बड़ी-बड़ी बस इसमें फंस जाने से सड़क जाम हो जाती है। जिससे लोगों को काफी घूमकर जमशेदपुर जाना पड़ता है। रात के समय लोगों को काफी मुसीबत का सामना हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द इसका निदान नहीं किया गया तो लोग सड़क जाम करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा। व्यापारियों में भी इसको लेकर काफी नाराजगी है। समाजसेवी गोपी नाथ महतो ने बताया है कि यह सड़क काफी व्यस्त सड़क है। जिला प्रशासन को इसको ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य करना चाहिए अन्यथा किसी दिन मासूम लोगो के मौत का कारण बनेगा यह जर्जर पुलिया।