झारखंड में 13 मई से फिर से खुलेंगे सरकारी और गैर सरकारी स्कूल…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- झारखंड में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 29 अप्रैल से बंद कर दिया गया था वहीं अब झारखंड सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि फिर से 13 मई से स्कूलों को पूर्व की तरह ही खोला जाएगा. इसमें केजी के उपर के छात्रों को ही स्कूल जाना है.
पहले का ही होगा समय सारणी
स्कूल खुलने के बाद सरकार की ओर से समय-सारणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है. जैसा की पहले स्कूल का समय था उसी के हिसाब से स्कूलों को चलाने को कहा गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि स्कूल बंद होने के कारण बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.
मौसम बदलने से खुल रहे स्कूल
सरकार की ओर से कहा गया है कि मौसम का मिजाज बदल जाने के कारण स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. यह आदेश झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल की ओर से जारी किया गया है.