झारखंड में 21 दिनों बाद मुफ्त बिजली देगी सरकार- चंपाई सोरेन
सरायकेला: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने राजनगर में प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में चुनावी सभा में आज कहा कि अगले जून माह यानी 21 दिनों के बाद से सरकार राज्य के सभी घरों में मुफ्त बिजली देगी. बिजली का अब एक भी पैसा चुकाना नहीं होगा. इसके पहले तक 125 यूनिट फ्री बिजली देने का काम सरकार कर रही थी, लेकिन अब फैसला ले लिया गया है कि बिजली को ही फ्री कर दिया जाए.
चुनावी घोषणा या धरातल पर उतरेगी योजना
चंपाई सोरेन के भाषण के बाद अब लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि क्या चंपाई सोरेन सही में मुफ्त बिजली देगी या वोट लेने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है.
जोबा ने क्या कहा
मौके पर जोबा माझी ने कहा कि भाजपा की ओर से ईमानदारी सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर करवाकर जेल भिजवा दिया है. अगर फिर से भाजपा की मोदी सरकार केंद्र में आई तो इसका खामियाजा झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को ही भुगतना पड़ेगा. इस बार जल-जंगल और जमीन को ही लूट लिया जाएगा.