कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान…कहा” में कोई नौकरी नही कर रहा गांधी परिवार की”…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा लोकसभा चुनाव का मुकाबला अब यूपी की अमेठी सीट पर काफी रोचक हो गया है। यहां से कांग्रेस ने राहुल गांधी के बजाय के एल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब के एल शर्मा भी स्मृति ईरानी को हराने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस नेता के एल शर्मा ने अमेठी से अपनी उम्मीदवारी पर कहा कि “यह पार्टी नेतृत्व का फैसला था क्योंकि पहले यह तय नहीं था कि यहां से कौन चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि बात यह है कि अब मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा।” यह एक बड़ा बयान है जो मैं आज दे रहा हूं।’
स्मृति ईरानी को हराने का किया दावा
दरअसल, कांग्रेस के अमेठी से प्रत्याशी के एल शर्मा ने कहा कि ‘ये तो शीर्ष नेतृत्व के ऊपर था, क्योंकि ये पहले से तो यह नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा, फिर ये हुआ कि राहुल जी यहां से चुनाव लड़ेंगे ये शीर्ष नेतृत्व का निर्णय था। मतलब अब ये है कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा। बड़ी बात बोल रहा हूं मैं और इनकी कृपा से हराऊंगा।’ के एल शर्मा ने आगे कहा कि ‘मैं यहां कोई नौकरी नहीं कर रहा हूं गांधी परिवार की… इस समय मैं यहां पर पॉलिटिशियन हूं।’
आखिरी दिन घोषित हुआ था नाम
उन्होंने कहा कि ‘मैं यूथ कांग्रेस में यहां पर 1983 में आया था चुन के… कोई कांग्रेस से सैलरी नहीं लेता हूं, शुद्ध रूप से पॉलिटिशियन हूं। जो लोग कहते हैं कि ये वो… अब नहीं लेकिन, जब मैं यहां आया था मैं तब भी इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था। क्योंकि जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसके संस्कार वैसे ही प्रदर्शित होते हैं। कोई फोटो निकाल लीजिए पिछले इलेक्शन की आपको पता लग जाएगा। बता दें कि यूपी की अमेठी सीट पर नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने के एल शर्मा के नाम का ऐलान किया। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं।