Diabetes symptoms: शरीर के ये संकेत हो सकते हैं डायबिटीज के लक्षण…भूख लगना भी शामिल, एक्सपर्ट ने बताए…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-एक फॉर्मासिस्ट ने बताया है कि दुनिया में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में डायबिटीज के लक्षणों को पहचानना काफी जरूरी है. तो आइए उन लक्षणों को जान लेते हैं.
देश और दुनिया में डायबिटीज और प्री-डायबिटीज के मरीजों की संख्या आसमान छू रही है. डायबिटीज की समस्या आज के समय में काफी कॉमन हो गई है और 8 में 1 लोग को अपनी चपेट में ले रही है. अमेरिका के फार्मासिस्ट ग्राहम फिलिप्स, जिनके पास 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है और प्रोलॉन्गविटी के संस्थापक हैं. उन्होंने हाल ही में डायबिटीज को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि लोग काफी अधिक डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं और जो दवाएं हैं वो डायबिटीज को ठीक नहीं करती, बल्कि उसे दबा देती है.
ग्राहम फिलिप्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे संकेत बताए हैं जो डायबिटीज की निशानी होते हैं. इन संकेतों को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये डायबिटीज के संकेत हैं जो आगे चलकर समस्या और बढ़ा सकते हैं. तो आइए उन संकेतों को जानते हैं.
पारंपरिक बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) माप को भूल जाइए. ग्राहम का कहना है कि अगर आपकी कमर का माप आपकी ऊंचाई के आधे से अधिक है तो आपको डायबिटीज का खतरा हो सकता है. यानी किसी की लंबाई 70 इंच है और उसकी कमर की मार 35 इंच से अधिक है तो उसे डायबिटीज का खतरा हो सकता है.