चाकुलिया:जमुनाभुला के पास जंगल में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने बुझाई

Advertisements

Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल सीमा से सटे जमुनाभुला गांव के पास शनिवार की दोपहर को यूक्लिपोटाश के जंगल में भीषण आग लग गई। आग आसपास के जंगलों में भी फैल गई। पास स्थित साल जंगल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के अनेक पुरुष और महिलाएं जंगल के पास पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर वनरक्षी सुकलाल टुडू भी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगा दी थी। आग से जंगल के अनेक छोटे-मोटे पेड़ पौधे झुलस गए।
Advertisements

Advertisements

