गांजा तस्कर गिरोह को लेकर ओडिशा जाएगी पुलिस
जमशेदपुर। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तार के बाद उन्हें रिमांड पर लेने की पुलिस ने तैयारी की है। रिमांड पर लेने के बाद अब आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम ओडिशा जाएगी और वहां कहां से गांजा आता है इसका पता लगाते हुए दबिश की कार्रवाई करेगी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनका नाम बिहार के वैशाली जिला निवासी राजीव कुमार यादव, वेस्ट चंपारण निवासी सुनील कुमार बैठा, बेतिया निवासी राजकुमार बिंद, पटना निवासी सुमित कुमार, गौरव कुमार और राजेश कुमार है।
ऐसे हुई है गिरफ्तारी :
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गांजा लेकर ओडिशा से मानगो बस स्टैंड पहुंचने वाले हैं। यहां से गांजा को बस से बिहार ले जाया जाएगा। इसकी सूचना एसएसपी को देते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें सीतारामडेरा एवं मानगो पुलिस की टीम को शामिल किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मानगो बस स्टैंड से राजीव कुमार यादव नामक युवक को हिरासत में लिया। उसके पास से लगभग 7 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके अन्य पांच साथी बेतिया (बिहार) जाने वाले बस में बैठकर अवैध गांजा के साथ अभी-अभी निकले हैं। इस पर छापेमारी दल ने बस का पीछा करते हुए एनच-33 पर पकड़ा, जहां उनके पांच अन्य सहयोगियों से 46 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा बिहार ले जाया जा रहा था।