चाईबासा: ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन रात्रि चौपाल का कर रहा आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। ग्रामीण क्षेत्र मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर चाईबासा(अजजा) विधानसभा क्षेत्र के हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के कालीमाटी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी  ग्राम वासियों को मताधिकार की महत्ता तथा इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे मे बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विशेष कर महिलाओं को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें बताया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में डाले गए प्रत्येक वोट की गिनती होती है और आपका एक वोट लोकतंत्र को सुदृढ़ बनता है। ग्रामीणों को जिला मे मतदान के लिए निर्धारित तिथि 13 मई के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। यह अपील किया गया कि सभी मतदाता इस दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाएं और अपने एक वोट से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना सहयोग दें।

Advertisements
Advertisements
See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed