सीओ ने बैठक कर बनायी लोक सभा चुनाव को ले रणनिति, दिये कई दिशा निर्देश

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

घाटशिला। घाटशिला के प्रखंड सभागांव में शुक्रवार को सीओ निशात अंबर ने कलस्टर मजिस्टेट, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मैराथल बैठक कर लोक सभा चुनाव के दौरान पेश होने वाले चुनौतियां पर गंभीरता से चर्चा किया। बैठक के दौरान रुट चार्ट पर चर्चा करते हुए सीओ ने कहा कि घाटशिला प्रखंड में 121 बुथ है। इन बुथो पर पोलिंग पार्टी,पुलिस कर्मी समेत अन्य लोगों को मतदान केन्द्र तक मतदान के दिन ले जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो, इसको लेकर अभी से तैयार रहने की जरुरत है। उन्होनें थाना प्रभारी से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र के बुथो पर विशेष निगरानी रखेंगे, साथ ही यह पहले से पता करेंगे की कोई ऐसा बुथ नही है ना जिसमें मतदान को प्रभावित करने का शरारती तत्व प्रयास करते है। उन्होनें कलस्टर मजिस्सटेट से कहा कि कलस्टर पर सभी सुविधा मौजूद है कि नही, अगर किसी भी चिज की कमी है तो वह समय रहते उसे पुरा कर ले। सीओ ने कहा कि इस बार सभी बुथो को आदर्श बुथ बनाया जाना है, जिसमें पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप समेत सभी चिजो की व्यवस्था हो, किसी भी चिज की कमी होतो वह पहले से व्यवस्था कर उसकी भरपाई कर ले। बैठक के दौरान कई और दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान घाटशिला के थाना प्रभारी मधुसूदन दे, मउभंडार थाना प्रभारी, गालूडीह थाना प्रभारी समेत सभी कलस्टर मजिस्टेट समेत मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!