जमशेदपुर : संवैधानिक मूल्य एवं बाल अधिकारों पर जागरूकता आधारित संवाद कार्यक्रम आज लोयोला स्कूल हिंदी, बिष्टुपुर के सभागार कक्ष में चलाया गया। इस संवाद सत्र का मूल उद्देश्य बाल अधिकार के तहत जीने, विकास, सुरक्षा तथा सहभागिता के अधिकारों तथा पोक्सो कानून के बारे में बतलाया गया इस के साथ भारत के संविधान की उद्देशिका में जो मानवीय मूल्यों सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, न्याय, विचार, समता आदि के विषयों पर चर्चा कर उनपर आधारित फिल्म के माध्यम से बच्चो के साथ संवाद किया गया।
संवाद सत्र का संचालन गाँधी शांति प्रतिष्ठान अंकुर सास्वत ने किया. इस अवसर पर स्कुल के प्रधानाचार्य फादर पंक्रेस ने कहा बच्चों को संविधान की समझ होना बहुत जरुरी है इसे उनमे अनुसाशन का संचार करता है. शिक्षिका आशा कुजूर, सीताराम कुमार, विमलेन्दु कुमार आदि मौजूद रहे. संवाद सत्र को सफल बनाने में निलेश राज की मुख्य भूमिका निभाई.