जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना विंग द्वारा स्पेशल कैंप का आयोजन
जमशेदपुर: स्पेशल कैंप का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता के द्वारा किया गया । उन्होंने अपने संदेश में सभी एनएसएस छात्राओं को कैंप की शुभकामनाएं देते हुए समाज में ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया ।समन्वयक डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने सप्ताह भर के स्पेशल कैंप में होने वाले गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया । इसके अनुसार एनएसएस की छात्राएं स्वच्छता अभियान ,पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए गोद लिए गए तीन गांव में सामाजिक मुद्दों जैसे नशा मुक्ति, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या एवं समाज उपयोगी अन्य विषयों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाएंगे ।इसके अलावा कैश लेस ट्रांजेक्शन, बचत योजनाओं एवं सरकार द्वारा चलाए गए ग्राम कल्याणकारी योजनाओं को चार्ट ,पोस्टर के द्वारा ग्रामीणों को अवगत कराएंगी। सात दिवसीय कैंप में कौशल विकास के लिए ग्रामीण महिलाओं को पापड़ बड़ी, पेपर बैग, कलश पेंटिंग इत्यादि का प्रशिक्षण एनएसएस छात्राओं द्वारा दिया जाएगा । कैंप के दौरान एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा । कैंप का समापन दिनांक 14/ 12/ 23 को किया जाएगा स्पेशल कैंप के आयोजन एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस पदाधिकारी डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही ।