आरआईटी : राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना प्रभारी सागर लाल महथा समेत सशस्त्र बल ने एकता व अखंड़ता की ली शपथ….
आरआईटी : राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाई गई. राष्ट्रीय एकता दिवस पर आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा की अगुआई में सभी पुलिस कर्मी को शपथ दिलायी गयी. जिसमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा इस संदेश को आमजनों तक पहुंचाने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का संकल्प लिया.
वही, शपथ समारोह में देश की राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों का भी उल्लेख किया गया. मौके पर मुख्य रूप से आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, प्रमोद एक्का, भोला नाथ बिरुआ, दुर्गा तिर्की, सुजीत कुमार सिंह, दिलीप खलको, सादन सरदार, अवधेश कुमार पांडेय, सतीश बालमुचु, एएसआई शाहबाज अंसारी, सशीभूषण गोप, रामजतन प्रसाद, आरक्षी उमा शंकर सिंह, संतोष राय, मुन्ना राय, पंकज शुख्ला, विकाश पांडेय, कादिर हुसैन, जोगेंद्र प्रमाणिक, संजय सरदार, हवलदार किंडो मुंडा, उद्यम सिंह समेत सशस्त्र बल उपस्थित रहे.