अमेरिका में हुई तीन जगहों पर मास शूटिंग, 22 की मौत, 60 घायल, मई 2022 के बाद गोलीबारी की सबसे बड़ी घटना
लोक आलोक न्यूज डेस्क: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मेने के लेविस्टन का है. जहां एक शख्स ने तीन जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस मास शूटिंग में 22 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 50-60 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में हुई है. रॉबर्ट कार्ड अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था. हाल ही में उसे मेंटल हेल्थ फैसिलिटी से छुट्टी मिली थी.
बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले मई 2022 में टेक्सास के एलिमेंटरी स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई थी. इस गोलीबारी में 21 लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें 19 बच्चे और दो टीचर शामिल थे. मई 2022 के बाद अमेरिका के मेने के लेविस्टन में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटना है. अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर खेद जताया है. 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अमेरिकी गोलीबारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 2022 में इस तरह की 647 घटनाएं हुईं और 2023 में 679 घटनाएं होने का अनुमान है.