आदित्यपुर : धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव, गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू, श्री राम बॉयज क्लब ने गणेश स्थापना स्थल का किया गया भूमिपूजन….
आदित्यपुर : शहर के घरों व पंडालों में पर्यावरण के अनुकूल भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित होगी. भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 19 सितंबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापना होगी. यह चतुर्थी विनायक चतुर्थी के नाम से भी प्रसिद्ध है.
इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था. गणेश उत्सव के लिए नगर में तैयारियां चल रही है. श्री राम बॉयज क्लब गणेश जी की स्थापना इस साल भी आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 के फाटक चौक पर करेंगे. गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल का भूमि पूजन करने का सौभाग्य क्लब के अध्यक्ष रोहित कुमार आदि को प्राप्त हुआ. पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ स्थापना स्थल का भूमि पूजन कराया. इस अवसर पर क्लब के मेंबर राहुल, राजेश, मोहित, दीपू दास, दीपक प्रशाद, आशीष, विजय, अनुज, शाहिल, सुमित जैसवाल आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे.
इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव
बता दें कि बीते वर्षों में कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्यौहार नहीं मन पाए थे, लेकिन इस बार सभी त्योहार धूमधाम से मन रहे हैं. सावन सोमवार के बाद अब गणेश चतुर्थी के लिए लोगों ने पूरी तैयारी शुरू कर ली है. इस बार गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जाएगी.